कक्षा ५ अ और ब के छात्र उत्साह से मेहंदी सीख रहें है। इसबार छात्र ने महेंदी की डिजाइन बहुत ही बढ़िया की।जैसे कि हाथों में एक के ऊपर एक आकार को रखते हुए हाथ में पूरी डिज़ाइन बनानी हैं और अलग अलग आकार सीखें। उन्होने उसकी प्रेक्टिस पेंसिल से बनाई ।जिनमे देखा गया कि छात्र को जो डिजाइन दी गई थी वह करने में उत्साहित थे। कई छात्र ने समय से पहले ही बहुत अच्छी डिजाइन बनाई है। |