Class 9 - Hoonf Project (Dated: 17-12-2025)
छात्र 9 A-B-C के छात्र 'हूंफ' गतिविधि
दिवाली की छुट्टियों के पहले से ही कक्षा 9th के छात्र स्कूल के सभी छात्रों को हूंफ की गतिविधि के बारे में
बताते हैं कि इसके द्वारा हम जरुरतमंद को हमारे कपड़े और सर्दियों में पहनने लायक स्वेटर दे सकते हैं जिसको हम
एक दो बार पहनकर या फिर फैशन से पुराना मानकर।छोड़ देते हैं परंतु कई ऐसे लोग हैं जिनके पास गरम और हररोज पहनने
के लिए भी कपड़े नहीं होते हैं ऐसे लोगों की हम मदद कर सकते हैं। 9A B C के छात्रों ने यही बात नाटक के द्वारा
प्रार्थना सभा में भी दिखाई और बहुत ही अच्छा सहकार मिला।छात्रों ने इस गतिविधि के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद
लोगों के प्रति सहानुभूति रखकर उनको गरम और पहनने लायक कपड़े दिए। यह गतिविधि का जो उद्देश्य था कि हमारे पास जो
कुछ भी है वह पर्याप्त है। फैशन और बाहरी दिखावा नहीं करना चाहिए। जरूरतमंद लोगों के प्रति सहानुभूति और मदद
करने की भावना को जागृत किया जाए और दूसरों के दुखों को पहचानकर उनकी मदद करें। जो कि बहुत ही बढ़िया तरीके से
परिपूर्ण हुआ।